Search

गिरिडीह में निषेधाज्ञा का असर नहीं, इकट्ठी हो रही है भीड़

Giridih : जिले के सभी चार अनुमंडल में 13 फरवरी से अगले आदेश तक प्रशासन के आदेश पर निषेधाज्ञा लगी हुई है. इस आदेश के तहत एक स्थान पर चार लोगों के खड़े रहने की मनाही है. इसके बावजूद लोगों की भीड़ जहां-तहां इकट्ठी दिख रही है. जिले के शहरी क्षेत्र में कही भी निषेधाज्ञा का असर देखने नहीं दिख रहा है. निषेधाज्ञा लागू होने के बाद से धरना,  प्रदर्शन, मीटिंग और जुलूस पर रोक है. शहरी क्षेत्र में भीड़ और सड़क जाम जस की तस बनी हुई है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस की गाड़ी भी दिन भर दौड़ती रहती है. कई स्थानों पर यातायात पुलिस भी ड्यूटी पर है. इसके बाद भी लोगों की भीड़ सड़कों पर इकट्ठी हो रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=251273&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में मृत बगोदर के तीन आश्रितों को मिलेंगे एक-एक लाख [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp